लोकल इंदौर। इंदौर में आज भी हेयरड्रेसर जावेद हबीब का विरोध जारी रहा आज उनके फोटो सार्वजनिक मूत्रालयों में बिछा कर लोगो से उनपर पेशाब करने की अपील की गई।
(वीडियो साभार मेट्रो टूडे)
भाजपा से जुड़े संगठन ने इसका आयोजन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि इंदौर में जावेद हबीब के सारे सैलून बंद कराए जाय। इससे पूर्व भी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी एक वीडियो जारी कर अधकारियों को इस बाबद चेतावनी दे चुके है इसके बाद भजपा और करणी सेना ने भी हबीब के सैलून के सामने प्रदर्शन कर इन्हें बंद किये जाने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि जावेद हबिब ने एक सेमिनार में एक महिला के सिर पर थूक कटिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में उनका विरोध शुरू हुआ था।
ये था जावेद हबीब का वायरस वीडियो
विधायक आकाश विजयवर्गीय की ये थी चेतावनी :