लोकल इंदौर ।इंदौर मे एक बार फिर पत्रकारो के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इंदौर की 16 टीमें शामिल होगी , इस टूर्नामेन्ट में कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
टूर्नामेन्ट के सुदेश तिवारी दीपक कर्दम ने बताया कि विगत 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी मीडिया सीरीज सीजन 9 का आयोजन किया जा रहा है , इस6 A साइड टूर्नामेंट में शहर के 16 मीडिया संस्थान भाग लेंगे , आयोजन देवी अहिल्या विश्व विद्यालय खंडवा रोड स्थित खेल मैदान में होगा जिसमें विजेता टीम को 21 हजार एवम ट्राफी , उपविजेता टीम को 11 हजार एवम ट्राफी मेन ऑफ द सीरीज वाशिंग मशीन सहित कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे ,
टूर्नामेन्ट का सीधा प्रसारण इंदौर के सभी स्थानीय चेनलो में किया जाएगा