कैलाश विजयवर्गीय बोले-उमा भारती भी नहीं चाहतीं पूर्ण शराबबंदी

लोकल इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी नहीं चाहतीं कि प्रदेश में पूर्ण शराब लागू हो।
इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा मेरी उनसे फोन पर बातचीत हुई है। वे ऐसी पॉलिसी चाहती हैं कि लोगों में शराब पीने की आदत घंटे। उनमें जागरूकता आए और शराब की बिक्री कम हो। मैं भी उमाजी की बात का समर्थन करता हूँ। इस पर एक विचार बने। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहाकि हमारे प्रदेश की बड़ी आबादी आदिवासी समुदाय की है। वे शराब की पूजा भी करते हैं और उनकी रोजी-रोटी भी है। एकदम से शराब बंदी मुश्किल होती है। शराब के खिलाफ जागरूकता अच्छी बात है।

खरगोन दंगो के बाद दिल्ली सहित देशभर में कई शहरों में रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव को लेकर उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे का मान पूरे देश में बढ़ाया है, लेकिन जी लोग इस साख को पसंद नहीं कर रहे, वे देश में हिंसा फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×