लोकल इंदौर १६ दिसंबर। कांग्रेस का नेतृत्व जिसे खेती किसानी का इल्म नहीं। सोनिया गांधी को ये नहीं पता की मिर्ची कैसे पैदा होती है। वो किसानों को किसान बिल पर समझा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने किसान कानून के समर्थन में स्थानीय स्थानीय दशहरा मैदान पर आयोजित किसान सम्मेलन में यह बात कही।
मालवा निमाड़ के तमाम भाजपा नेताओं के साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सम्मेलन में मौजूद थे। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रीवा में आयोजित सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि किसान नेताओं की आड़ में कांग्रेस और उससे जुड़े दल अपनी हित साधने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ही कानून बनाया है। इस कानून से किसान समृध्द और तरक्की कर सकेंगे। विपक्षी नेता कृषि कानून की गलत व्याख्या करके लोगों के सामने इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।{ सभार न दु }