लोकल इंदौर 24ननवम्बर।इंदौर से आज मंगलवार को 180 टन प्याज ले कर किसान ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन से इस ट्रेन को सांसद शकर लालवानी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ट्रेन गुरुवार को गुवाहटी पहुंचेगी।
पश्चिम रेलवे की इस पहली किसान ट्रेन को फरवरी 2020 तक हर मंगलवार को चलाया जाएगा। ट्रेन में कुल 20 कोच है। ट्रेन पहले फेरे में इंदौर से ही 18 कोच में 180 टन प्याज लेकर हुई। दो कोच खाली रहेंगे, जिसमें रास्ते के स्टेशनों से लोडिंग की जाएगी। ट्रेन बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबांकी, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकेगी।