लोकल इंदौर 13 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर इंदौर के आसमान में पतंगों का मेला लगेगा, लेकिन इन पतंगों के मेले के बीच में कई भावी पार्षद भी अपनी पतंग उड़ा कर दूसरे की पतंग (टिकिट)काटने की कोशिश कर रहे हैं। भावी नेताओं ने अपने नामों वाली पतंगे समर्थकों को फ्री में बांटी है।
इंदौर नगर निगम के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की संभावनाओं को देखते हुए कई भावी पार्षदों ने अपना प्रचार प्रारंभ कर दिया है। मकर सक्रांति के अवसर पर चाक-चौबंद येे भाावी पार्षद अपने प्रचार प्रसार के लिए अपने नाम वाली पतंग इलाके में बांट रहे हैं ।पार्षदों का कहना है कि इस भारतीय त्योहार को वे अपने मतदाताओं के साथ मिलजुलकर मनाने का कोशिश कर रहे हैं ।
500 से 5000 पतंगे बनवाई
काछी मोहल्ला स्थित एक पतंग निर्माता ने बताया कि पिछले 10 दिनों में इंदौर शहर के विभिन्न नेताओं ने 500 से 5000 तक की संख्या में अपने नाम की पतंगे बनवाई हैं ।इस प्रकार की पतंगे चुनावी मौसम में ही ज्यादा बनती हैं