लोकल इंदौर २४ जून .लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष महामहिम श्री मार्टिन शुल्ज़ से ब्रुसेल्स स्थित यूरोपीय संसद में मुलाकात की ।
इस अवसर पर श्रीमती महाजन और श्री शुल्ज़ ने यूरोपीय संघ – भारत मुक्त व्यापार समझौते की संभावना सहित आपसी हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा की । दोनों नेताओं ने यह महसूस किया कि विश्व में एक दूसरे पर बढ़ती निर्भरता के माहौल में विभिन्न राष्ट्रों के बीच विदेशी और व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर और अधिक संसदीय पहल किए जाने की अत्यावश्यकता है । श्रीमती महाजन ने इस बात पर भी बल दिया कि एक सुरक्षित और स्थिर विश्व, जिसमें सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धता हो, के लिए समान विचारधारा वाली ताकतों को सुदृढ़ बनाया जाना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हित में है ।श्रीमती महाजन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ दोनों ही सबसे बड़े स्थिर लोकतंत्र हैं जो पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं ।