श्री विजयवर्गीय इंदौर में आज मकर संक्रांति के अवसर पर नंदीग्राम मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति मना रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने गिल्ली डंडा भी खेला और पतंग भी उड़ाई ।विजयवर्गीय ने कई कार्यकर्ताओं की पतंग को काटा भी।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के 41 विधायक बीजेपी में आने को तैयार बैठे हैं लेकिन हम उनकी छवि को देखने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।
किसान आंदोलन
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से एक बड़ा निवेश देश में आने से रुक गया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलता और देश का खजाना भरता ।उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध तो हो सकता है लेकिन देश का विरोध नहीं होना चाहिए।