लोकल इंदौर ३० मार्च। इंदौर में सोमवार को दूध विक्रेताओं को दूध बांटने की छूट होगी।दूध विक्रेता सोमवार शाम यानी आज 5 से 7 बजे तक व कल मंगलवार से सुबह 6 से 9 बजे तक दूध बांट सकेंगे।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आदेशनुसार सोमवार शाम 5 से 7 बजे के बीच जो फैरी वाले है उन्हें किसी तरह के पास की जरूरत नहीं रहेगी वे घर-घर दूध बांटने दिया जा सकेंगे । इसी तरह की व्यवस्था कल से रोजाना सुबह 6 से 9 बजे के बीच की रहेगी।फेरी वाले घर पहुँच सेवा देंगे जबकि दुकान वाले अपनी दुकानो के दरवाज़े बंद रखेंगे ओर दूध की टंकी बाहर रखकर सोशल दूरी मेंटेंट करके दूध बांटेंगे। निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों पर भीड़ ना लगवाये एवं सभी को मुँह पर मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।