लोकल इंदौर 26 जनवरी। इंदौर में नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने मन मोह लिया। साथ ही, कोरोना काल में विशेष योगदान देने वाले करीब 150 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस कारण ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई।
कार्यक्रम में सीएम के संदेश का वाचन भी किया गया। समारोह में एपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस के दल ने परेड में भाग लिया।