जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार रात परदेशीपुरा थाने में आया । यहां अपनी माँ के साथ आई एक नाबालिग ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई दी। जानकारी के अनुसार उसने कहा कि पिता मुझ पर बुरी नीयत रखता है। वह बोलता है कि मेरे साथ शारीरिक संबंध बना। मुझे इस कारण घर छोड़कर जाना पड़ता है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी नाबालिग की बातें सुनकर हैरान रह गए। पहले उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उसकी मां से पूछताछ की तो उसने घटना की पुष्टि की और पति की हरकतों के कारण रोने लगीं।
सूत्रों के अनुसार टीआइ ने तत्काल पुलिसकर्मी भेजकर नाबालिग के पिता को गिरफ्तार करवा लिया। वह थाने में पछताते हुए पत्नी और बेटी से माफी मांगने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया।