लोकल इंदौर १४ जनवरी .इंदौर में पूर्व मंगेतर को अगवा कर धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है ।दुष्कर्म के बाद वह मंगेतर को उसके घर भी छोड़ गया।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 21 साल की एक पीडि़ता की सगाई नरेंद्र नामक युवक से हुई थी। बाद में सगाई टूट गई, लेकिन सनकी नरेंद्र मैजिक वाहन में सवार होकर मारुति नगर मेन रोड पर आया, जहां से पीडि़ता गुजर रही थी। उसे जबरदस्ती वाहन में बैठाया और फिर धमकाते हुए कुंदन नगर में एक कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। बाद में नरेंद्र युवती को वापस घर छोड़ गया और धमकाकर गया कि किसी को बताया तो जान गंवाना पड़ेगी। मामले की जाँच की जा रही है .