PM ने घोषित की एमपी की स्टार्टअप पॉलिसी, CM ने कहा तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से कहा तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा। एमपी के युवाओं के सपने को पूरा करने के मुख्यमंत्री के सपने को उड़ान देते हुए पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति घोषित की। उन्होंने एमपी के स्टार्ट अप पोर्टल का शुभारंभ भी किया । मोदीजी ने एमपी के चुने गए स्टार्टअप के संस्थापकों से चर्चा भी की.