लोकल इंदौर २९ अक्टूबर। इंदौर के पास गौतमपुरा में कल शाम हुए हिंगोट युद्ध में २५ से अधिक लोग घायल हुए है
उल्लेखनीय है कि दीपावली के दूसरे दिन सोमवार शाम गौतमपुरा में परंपरा निभाते हुए हिंगोट युद्ध खेला गया। सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे पर आग बरसाते हिंगोट फेंकें। इसमें 25 लोग घायल हुए। मैदान पर रुणजी और गौतमपुरा नगर के 100 से अधिक योद्धा आमने-सामने थे। अपने बचाव के लिए हाथ में ढाल भी लिए थे। रुणजी गांव के योद्धाओं को तुर्रा और गौतमपुरा के योद्धाओं को कलगी नाम से जाना जाता है।हिंगोट को लाेग जंगल से हिंगोरिया पेड़ से तोड़कर लाते हैं। नींबू आकारनुमा इस हिंगोट में बारूद भरा जाता है। फिर पीली मिट्टी से बंद कर दूसरे हिस्से में बत्ती लगाई जाती है। बत्ती में आग लगाकर एक-दूसरे पर जलते हिंगोट फेंके जाते हैं।