MPCA के लिए तैयार ,समझोते आया तो होगा विचार -कैलाश
लोकल इंदौर 10 अगस्त . प्रदेश के नगरीय प्रशाशन मंत्री और इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि वे MPCA के आगामी होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है . लकिन उन्होने समझोते की संभावानाओं से भी इनकार नहीं किया , उनके अनुसार यदि चुनाव के लिया समझोते का आफर आयेगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा.
हर वर्ष के तरह वर्ष भी वृधाश्रम रक्षाबंधन मनाने पहुंचे श्री विजयवर्गीय मिडिया से चर्चा कर रहे थे .उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले समय में होने वाले नगर निगम के चुनाव भी जीतेगी . बीजेपी के स्टेट अध्यक्ष के लिए नंदकुमार चौहान का नाम लगभाग तय है .