MPCA में चाकूबाजी …. एक घायल

लोकल इंदौर . मध्य प्रदेश क्रिकेट एसो में मंगल वार दोपहर में चाकूबाजी की घटना में एक लिफ्टमेन घायल हो गया , जीवन रघुवंसी नामक इस युवक को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भारती कराया गया है . इस पर रवि नामक इलेक्ट्रीशियन ने मारा है .पदाधिकारियों का कहना है कि ये आपसी विवाद है ,मगर आने वाले समय में यहाँ होने वाले चुनाव के चलते इसे गुटबाजी की नजर से देखा जा रहा है . उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के बीच गत दो वर्षो से मुकाबला चल रहा है ,