MPPSC की परीक्षाएं अब TCS कराएगी
लोकल इंदौर 06अगस्त .मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली के PSC की अब होने वाली परीक्षाओं को देश की नामी आईटी कंपनी TCS द्वारा कराई जायेगी .
इंदौर स्थित मुख्यालय में देश की नामी आईटी कम्पनियों द्वारा हाईटेक तरीके से PSC की परिक्षा कराने के लिए अपना दो दिनी प्रदर्शन दे रही है , बुधवार को समाप्त हुए इस प्रदर्शन के बाद हालाकि अभी किस कम्पनी को ये कार्य दिया जाय इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जायगी . लोकल इंदौर को सूत्रों ने बताया कि आईटी कंपनी TCS का प्रेजनटेशन सबसे अच्छा था और उसे ही ये कार्य सौंपा जायगा .
PSC परीक्षाओँ को हाईटेक तरीके से कराने के लिए TCS ने जो नया साफ्टवेयर बताया है उसके अनुसार अब इन परीक्षाओं में किसी भी तरह की धांधली की गुंजाईश नही रह गयी .