mppsc के प्रश्न को लेकर आपत्ती हो तो शिकायत दो
लोकल इंदौर २८ जुलाई .MPPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं में तमाम तरह के सवाल पूछे जाते हैं.. इनमें राजनैतिक संगठन, सामाजिक संगठन से जुड़े सवाल भी होते हैं.. ऐसे में आरोप लगाना फिजूल है और नियमों के मुताबिक प्रश्नों को लेकर किसी को भी आपत्ति है तो वह 15 दिनों में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है..यह कहना है PSC मुख्यालय का.ये भी कहा गया है कि यदि कोइ आपत्ती आती है तो PSC जाँच में लेगा।
राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में जहाँ सवालों को लेकर आपत्ति सामने आई है वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अंगूठे का निशान नहीं लिए जाने के कारण असमंजस की स्थिति बन गई है। हालाँकि MPPSC ने तमाम आरोपों और विवादों को गैरजरूरी बताया है।