लोकल इंदौर २१ मार्च , मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) की मुख्य परीक्षा 2019 रविवार से शुरू हुई है। 26 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के लिए इंदौर में 13 सेंटर पर बनाए बनाए गए हैं। कोविड पॉजिटिव उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो सके इसके लिए उनके लिए अलग से सेंटर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक आयोग को पहले इंदौर के 3 अभ्यर्थियों ने कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थीऔर इसके लिए सेंटर पर तमाम व्यवस्थाएं जुटाई गई। लेकिन सेंटर पर रविवार सुबह और इसके लिए सेंटर पर तमाम व्यवस्थाएं जुटाई गई। लेकिन सेंटर पर रविवार सुबह 3 कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों में से केवल एक छात्र ही आया . लेकिन अन्य सेंटर पर 3 नए कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी पाए जाने से उन्हें कोविड सेंटर पर ओल्ड जीडीसी (शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) में परीक्षा देने भेजा गया . जबकि पहले से कोविड पॉजिटिव होने की सूचना देने वालों में से दो की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वे परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
कोरोना पॉजिटिव के लिए अलग सेंटर
कोरोना पॉजिटिव सभी अभ्यर्थियों के लिए माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, मोती तबेला में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में कोरोना पॉजिटिव अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी । यहां अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकीय संसाधनों से सुसज्जित एम्बुलेंस/वैन आदि से परीक्षा केन्द्र लाने ले जाने की व्यवस्था की गई थी । केंद्र पर पर्याप्त चिकित्सक, नर्स व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था थी । परीक्षार्थियों को पीपीई कीट, पानी की बोतल समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी यहां उपलब्ध करवाई जाएंगी।