लोकल इंदौर 13 दिसम्बर। इंदौर में बीती रात एक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक निगमकर्मी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। हालांकि देर रात पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक वारदात रात करीब 10.30 बजे की है। मृतक प्रहलाद पुत्र पन्नालाल बिंदोरिया नगर निगम के उद्यान विभाग में काम करता था। नौकरी कर लौटने के बाद वह दशहरा मैदान के आसपास पानी-पताशे का ठेला भी लगा लेता था। रात को वह ठेला लेकर घर महावर नगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह एमआरएफ टॉयर शोरूम के समीप स्थित पान की दुकान तक पहुंचा।
दो युवक एक व्यक्ति की पिटाई करने लगे। प्रहलाद ने बीच-बचाव किया और युवकों को समझाया। आरोपितों ने उस व्यक्ति को छोड़कर गुस्से में प्रहलाद को पीटना शुरू कर दिया। पत्थरों से पिटाई में प्रहलाद गंभीर से रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे करीबी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और देर रात आरोपितों के ठिकानों पर दबिश देकर गौतम व उसके साथी को पकड़ लिया।