लोकल इंदौर २५ जनवरी। इंदौर में 26 जनवरी की परेड में शामिल होने वाले मंत्री तुलसी सिलावट से रिक्शा चालक हाथों में तिरंगा लेकर मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि रेपिडो टैक्सी पर रोक लगाई जाए। इससे रिक्शा चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि हम लोग लको गातार परिवहन विभाग को मनमाने ढंग से चल रही रेपिडो बाईक टैक्सी की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दूसरे राज्यों और जिले से आए लाेग बिना अपने वाहन को टैक्सी कोटे में रजिस्टर्ड करवाएं यहां पर सवारी ढो रहे हैं। अगर ऐसे में कोई दुघर्टना हो जाए तो बीमा कंपनियां बीमा का लाभ भी नहीं देंगी। इस कारण हम ऑटो चालकों का रोजगार छीन रहा है। हम कई बार आरटीओ को इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कह चुके हैं, लेकिन कुछ दिनों की कार्रवाई के बाद फिर हालात पूर्व की तरह हो जाते है। इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई की जाए।