लोकल इंदौर 31 जनवरी। इंदौर नगर निगम की बेसहारा बुजुर्गों को शहर के बाहर पशुओ की तरह भेजने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ पूरे देश मे इंदौर का नाम बदनाम हो गया है। वही इंदौर की एक अलग पहचान भी पूरा देश जानता है। दो दिन पूर्व हुई बुजुर्गों को इंदौर से बाहर करने की कार्यवाही के बाद फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने मद्द के लिए मार्मिक वीडियो सन्देश इंदौर के लिए जारी किया था। जिसमे आश्रय मंदिर बनाकर बुजुर्गों की मदद के लिए इंदौरियों से सहयोग चाहा था।
सूद का वीडियो देखते ही सांध्य दैनिक 6pm के CMD संजय लुणावत ने सोनू सूद से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा कर अपनी और से आश्रय मंदिर के लिए 4 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया। अब इस प्रोजेक्ट पर संजय लुणावत सहित सोनू सूद टीम कार्य कर रही है।