लोकल इंदौर 11 जनवरी।इंदौर में 10 जनवरी रविवार को कोरोना कोई मौत नही हुई।वही पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा भी सौ से नीचे आ गया।
देर रात जारी सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक़3343 की जांच में आज 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव हुए 56 हजार 628 हो गए। आज आज एक भी नई मौत नही हुई और कुल आंकड़ा 910 पर यथावत रहा।
इसके पहले करीब दो माह पहले 2 नवम्बर को भी कोरोना से कोई मौत नही हुई थी।