लोकल इंदौर 10 दिसम्बर।इंदौर में वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 5175 है। बुधवार को 456 नए पॉजिटिव व 54 रिपीट पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 47 हजार 427 हो गए। वहीं तीन नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 799 हो गई।जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 59 हजार 614 की जांच हो चुकी है।