लोकल इंदौर 24 नवंबर। इंदौर में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार रहा। सोमवार को इंदौर में कोरोना के 565 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में अब तक कोरोना से 38812 संक्रमित पाए गए जबकि 34725 मरीज ठीक हो चुके है। कल भी ३मरीज़ों की मृत्यु की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़े :इंदौर में भी रात आठ बजे बंद होगा बाज़ार…https://bit.ly/2J0skTu