लोकल इंदौर 10 जनवरी। इंदौर में बीती रात सुपर कॉरिडोर पर एक कार पलट जाने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और दो युवतियों सहित दो युवक जख्मी हुए है।
जानकारी के अनुसार जिसकी मौत हुई है वह इंदौर के बाहर का रहने वाला था। घायल युवक-युवतियों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार चल रहा है।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर सफेद रंग की झेन कार एकाएक अनियंत्रित होते हुए पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार रफ्तार में थी, जिसके चलते चालक का उस पर नियंत्रण खो गया और कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में दो युवतियां स्कीम नंबर 114 की थीं, जिन्हें गंभीर चोटें लगने के चलते भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवती एमआर है तो दूसरी एमबीए कर रही है, जो तीन युवक कार में सवार थे। इन युवकों की फिलहाल पहचान तो नहीं हो पाई है। मृतक युवक भोपाल का रहने वाला है। गाड़ी भी वही चला रहा था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल पहुंचाया गया है।