लोकल इंदौर 2 अप्रैल।इंदौर में गुरुवार को एक और मौत हुई। यहां 65 साल की महिला ने दम तोड़ दिया। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया है। उधर रात में 12 और मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 75 हो गई।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में चार और उज्जैन में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में हैं। यहां बुधवार देर रात 12 और मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 75 हो गई। इनमें से 56 में संक्रमण के सोर्स का पता नहीं चल पाया। हालात गंभीर होते जा रहे हैं।