*लोकल इंदौर। अब आप के लिए लोकल इंदौर लाऐ है एक ऐसा मंच जिसमे आप अपने विचार अपने ही लेखनी में भेज सकते हैं। एक ऐसा मंच जिसमे आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। यानी प्रतिभा आपकी, मंच भी आपका।
आप छोटी कहानियां, व्यंग्य कविताएं ,आलेख लिखते है तो लोकल इंदौर आपके लिए ला रहा है “ओपन माइक”
आप अपना लिखा हुआ हमे व्हाट्सअप करें 94248 65268 पर ,आपके चित्र के साथ. लोकल इंदौर उसे करेगा प्रकशित। आप अपनी साहित्यिक कला को सबके बीच कर सकते है उजागर। देश दुनिया को कराये अपनी प्रतिभा की पहचान। लोकल इंदौर का है ओपन माइक आपके पास। देर किस बात की उठाइये कलम ,नई दिखाईये अपनी प्रतिभा दुनिया को। प्रतिभा आपकी, मंच भी आपका….