p s c के 30 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार स्थगित
लोकल इंदौर 04 जुलाई .मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2012 के साक्षात्कार जो 30 जुलाई से होने थे स्थगित किये जाने की घोषणा की है . मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2012 (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) के प्रश्न-पत्र प्रिंटिंग प्रेस से प्राप्त कर बेचे जाने का मामला सामने आने पर ये निर्णय लिया गया है . मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार दलालो 4 दलालों संजय कुमार, विनय डेंडे, राजीव प्रसाद, दिनेश कपिल से पूछताछ में खुलासा हुआथा