लोकल इंदौर २९ जून .केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को इंदौर मेंइस बात का खुलासा किया कि भारतीय जनता पार्टी का कश्मीर में PDP के साथ कोई अंडर एग्रीमेंट नहीं है. जम्मू-कश्मीर में हम कॉमन मीनिमम प्रोग्राम पर सरकार चला रहे हैं.
श्री तोमर आज इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे
राम मंदिर, धारा 370 हटाने, काला धन वापस लाने जैसे मुद्दों पर कार्रवाई नहीं करने पर भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने सफाई पेश की। कार्यकर्ताओं की ओर से इन मुद्दों को उठाया गया तो जवाब में तोमर ने कहा कि भाजपा राम मंदिर के मुद्दे को भूली नहीं है.. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पहले भी प्रतिबद्ध थी और आज भी है..