लोकल इंदौर 6फरवरी। इंदौर के सेंट्रल जेल के बाहर जेलविभाग ने पेट्रोल पंप लगाया है। आज जेल डीजी
ने सुबह पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस पेट्रोल
पंप को जेल विभाग ही संचालित करेगा। जेल में
बंद कैदी और अफसर ही मिलकर इसे चलाएंगे।
जेल विभाग कैदियों को सामाजिक जीवन से जोड़ने केलिए लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौरमें जेल विभाग के पेट्रोल पंप की शुरुआत की गई है।जेल डीजी अरविंद कुमार ने आज इस पेट्रोल पंप काउद्घाटन किया। सेंट्रल जेल परिसर में ही बने इस
पेट्रोल पंप को कैदी और अफसर ही मिलकर
संचालित करेंगे। पंप के उद्घाटन के बाद जेल डीजे
ने सेंट्रल जेल सहित इंदौर की अन्य जेलों का भी दौरा
किया और अधिकारियों से चर्चा भी की है ।गौरतलब है कि इस जेल के करीब 500 मीटर की दूरी तक कोई पेट्रोल पंप नहीं है । इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कई लोगों को इस पंप से सुविधा भी मिलेगी।