लोकल इंदौर 30 जून। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत बीएसएनएल प्रदेश के गांवों में भी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराने जा रहा है। इसकी शुरुआत 1 जुलाई को इंदौर जिले के देपालपुर की 10 पंचायतों से होगी। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इन पंचायतों में से किन्ही दो में वीडियों कान्फ्रेंसिंग कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारम्भ करेंगे।
जानकारी के अनुसार श्री रावत ने बताया कि डिजिटल इण्डिया परियोजन के तहत प्रदेश बीएसएनएल में इंदौर जिले के देपालपुर की १० ग्राम पंचायतों से इसकी शुरुआत होने जा रही है ये पंचायते है आटाहेडा जलालपुरा,खजराया,बनेडिया, खतवाडी,गंगाजल खेडी ,पकिपुरा ,चान्देड खडी और अरोदाकोट.इनमे से किन्ही दो पंचायतों में प्रधानमंत्री श्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इसकी शुरुआत करेंगे