लोकल इंदौर 1 जनवरी।प्रधानमंत्री आवास योजना को मूर्तरूप देने में मध्य प्रदेश ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वर्चुअल मोड पर यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रिफैब्रिकैटेड तकनीक से बनने वाले लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी रिमोट से किया। इस प्रोजेक्ट में छह राज्यों के छह शहरों में एक हजार आवास बनाए जाना है। इनमें से एक शहर इंदौर भी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये आवास भूकंपरोधी, पर्यावरणहित और सुविधाजनक होंगे।
कनाड़िया एक्सटेंशन स्थित गुलमर्ग परिसर-दो में आयोजित कार्यक्रम को पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड पर संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को उपहार दिया है। आजादी के बाद 2020 तक हर गरीबों के पास अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था, उसे साकार करने का पूरा प्रयास किया है। मोदी है, तो मुमकिन है।