Politics :प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में आयेंगे : देखे वीडियो

लोकल इंदौर l कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने जल्द ही राजनीति में आने की बात कही l इंदौर में कल मीडिया से चर्चा  में उन्होंने कहाकि जैसे देश बदल रहा है, तो घबराहट होती है। क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं ऑपटिक्स हो गई हैं। मीडिया डरती है, असल चीज आगे आकर बोलने में। ये सब जो चीजें लोकतांत्रिक नहीं हैं।’

 इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं लोगों की सेवा तो करता हूं। हां, अगर मैं पॉलिटिक्स में आता हूं तो बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर पाऊंगा। देखें  वीडियो 

मुश्किलों  से  मैं सीखता  गया

वाड्रा ने कहा, ‘जब से मैं गांधी परिवार का सदस्य बना हूं, मुझे इस परिवार से देश के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला। सबसे जरूरी बात है, वो कहते हैं, ‘ग्रेट पॉवर कम्स विथ ग्रेट रिस्पॉन्सिबिलिटी’ (बड़ी शक्तियां, बड़ी जिम्मेदारियों के साथ ही आती हैं)। मुझे रिस्पॉन्सिबिलिटी हर चीज में देखनी पड़ी। मैं जो कुछ करता हूं और जितनी भी मुश्किलें आईं, मैं उनसे सीखता चला गया। हर चीज को कैसे झेलना है, कैसे समझना है।

मैं राजनीति समझता हूं
आगे उन्होंने कहा- ‘मैं राजनीति समझता हूं। अगर लोग चाहेंगे कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं और अगर मैं कुछ बदलाव ला सकता हूं उनके लिए, तो मैं जरूर वह कदम उठाऊंगा। मैं पिछले 10 सालों से या उससे भी पहले से चैरिटी करता आ रहा हूं। जितना भी समय लगे, अगर मैं राजनीति में आऊं या नहीं, लेकिन मैं लोगों की सेवा करता हूं।”हां अगर मैं पॉलिटिक्स में होता हूं तो बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर पाऊंगा। अभी भी मैं जहां भी देशभर में पहुंच सकता हूं, जरूर पहुंचता हूं। मेरे साथ ऐसे लोग हैं, जो मेहनत करते हैं।’

देश जैसे बदल रहा है, तो घबराहट होती है
सक्रिय राजनीति में आने की बात पर उन्होंने कहा कि ‘आगे देखते हैं क्या होता है? हर रोज मेरे परिवार चाहे बच्चे हों, जो भी आते हैं, हम लोग सारे बातचीत करते रहते हैं। इसी बारे में जो राजनीति हो रही है, जैसे देश बदल रहा है, तो घबराहट होती है। क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं ऑपटिक्स हो गई हैं। मीडिया डरती है, असली चीज आगे आकर बोलने में। तो ये सब जो चीजें लोकतांत्रिक नहीं हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×