लोकल इंदौर 5 नवम्बर। इंदौर में दीपावली के 7 दिन पहले और दीपावली के 7 दिन बाद तक लगातार प्रदूषण का मापन चलता रहता है। जिससे यह पता चल जाएगा कि शहर में पटाखों से कितना प्रदूषण हुआ है।
जानकारी के अनुसार दीपावली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण की जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नई योजना तैयार की है। जिसके तहत इस बार 14 दिनों तक शहर के प्रदूषण स्तर की जांच की जाएगी। जिससे पता चल सकेगा कि दीपावली पर प्रदूषण का स्तर आम दिनों की तुलना में कितना हो गया।
पहले भी करते थे सिर्फ तीन दिन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केसूत्रों ने बताया कि 9 नवंबर से लेकर अगले 14 दिनों तक मॉनिटरिंग की जाएंगे । उन्होंने बताया इस बार डीआईजी ऑफिस के अलावा कोठारी मार्केट और विजय नगर स्थित हमारे मैन्युअल सेंटर पर मीटिंग की जाएगी। इन तीनों सेंटर की रिपोर्ट बनाकर भोपाल भी भेजी जाएगी। हर साल हम केवल 3 दिनों तक मॉनिटरिंग करते थे, लेकिन इस बार इस तरह से एक विस्तृत मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया है।