लोकल इंदौर l प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा आगामी ३० और ३१ जनवरी को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है l दो दिनी कॉन्फ्रेंस में देश – विदेश के कई ख्यातिप्राप्त विद्वान भाग लेंगे तथा बदले हुए वैश्विक वातावरण में बिज़नेस के क्षेत्र में आये बदलावों व नयी चुनौतियो पर विचार विमर्श करेंगे l कॉन्फ्रेंस में १५० से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे l कॉन्फ्रेंस के साथ ही लॉ एवं रिसर्च मेथडालजी पर वर्कशॉप भी होंगी l साथ ही बेस्ट रिसर्च पेपर व बेस्ट पीएचडी थीसिस कम्पटीशन भी आयोजित किये जायेंगे l
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन एवं संस्था की डायरेक्टर डॉ योगेश्वरी फाटक ने बताया की कोरोना के दौर में भी प्रेस्टीज संसथान ने अकादमिक गतिविधियों की निरंतरता में कोई कमी नहीं आने दी है l इसी क्रम में संसथान में हर वर्ष आयोजित की जाने वाली इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का इस बार वर्चुअल लेवल पर आयोजन हो रहा है l इस बार कॉन्फ्रेंस की थीम रीथिंकिंग बिज़नेस स्ट्रेटेजीज , एंट्रेप्रेन्योरिअल चैलेंजेस एंड सोसाइटल वैल्यूज इन चेंज्ड ग्लोबल सिनेरियो (RETHINKING BUSINESS STRATEGIES, ENTREPRENEURIAL CHALLENGES & SOCIETAL VALUES IN CHANGED GLOBAL SCENARIO ) रखी गई है। इस दो दिनीइस १५ वी कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ ३० जनवरी की सुबह १० बजे होगा l जिसमे अतिथि के रूप में जे के टायर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाईस प्रेजिडेंट श्री आशीष पांडेय , रूस की नार्थ ईस्टर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ लैरिसा पिसारेवा , यूनाइटेड किंगडम के प्रसिद्ध पर्थ कॉलेज से जुड़े प्रोफेसर स्टैनली ओलिवर , मणिपाल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ( मलेशिया ) से जुड़े डॉ विकिनेश्वरन , ग्लोबल डिजिटल बैंकिंग (न्यू जर्सी ,अमेरिका ) से जुड़े श्री सजल मुखर्जी आदि कई विद्वान शामिल होंगे एवं अपने विचार रखेंगे l
डॉ फाटक ने बताया की कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम , सऊदी अरब , भूटान , श्रीलंका , रूस , संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशो से प्रतिभागी शामिल होंगे l २ दिन तक अलग अलग फीलड के टेक्निकल सेशन में १५० से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे l इनमे प्रेस्टीज की पार्टनर यूनिवर्सिटी नार्थ ईस्टर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी (रूस ) से चार रिसर्च पेपर भी शामिल है l समापन समारोह ३१ जनवरी को होगा। जिसमे इंडियन एयर फाॅर्स एवं श्री ऑरबिंदो सोसाइटी से जुड़े डॉ आलोक पांडेय ,मैनेजमेंट छेत्र से जुड़े जाने माने विद्वान डॉ कृष्णमूर्ति, आईडियाफोर्ज के सीईओ श्री अंकित मेहता , श्री हरीश क्लोजपेट (बंगलुरु) , मिस हुमा असगर (मुंबई) आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कॉन्फ्रेंस के को चेयर एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर (इंचार्ज) डॉ आर के शर्मा के अनुसार
यह कॉन्फ्रेंस रूस की नार्थ ईस्टर्न फ़ेडरल यूनिवर्सिटी एवं सिनर्जी यूनिवर्सिटी , लंदन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड फाइनेंस ( सिंगापुर) , पोलटावा यूनिवर्सिटी ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड ट्रेड (यूक्रेन) और मिसिसिपी कॉलेज ( यूएसए ) के साथ सयुक्त तत्वाव्धान में मिलकर आयोजित की जा रही है।