लोकल इंदौर १६ दिसंबर। इंदौर में कृषि कानून के समर्थन में बुधवार को भाजपा ने दशहरा मैदान पर किसान सम्मेलन में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा करते हुए मंच से कहा कि कमलनाथ सरकार गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की भूमिका थी।
उन्होंने कहा ये बात आज मैं पहली बार सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं। उन्होंने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने सरकार में रहते कमलनाथ को एक दिन भी चेन से नही सोने दिया। अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एमएसपी पर कृषि मंत्री लिखकर देने को तैयार हैं।