लोकल इंदौर 31 दिसम्बर। इंदौर में आज एक निजी विमान कंपनी ने एक संस्थान के मूक बधिर चार बच्चों को इंदौर से जबलपुर की रिटर्न यात्रा मुफ्त में कराई।
आनंद सर्विस सोसायटी की निदेशक मोनिका पुरोहित के मुताबिक, फ्लाय बिग एयरलाइंस की पहली फ्लाइट ने गुरुवार सुबह 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट डॉयरेक्टर अर्यमा सान्याल की मदद से हमारी सोसायटी के चार बच्चे तनुश्री, गौरी, विजयपाल और कनिष्क को फ्री राइड दी गई। हमारे बच्चों के लिए ये उड़ान काफी यादगार रही। पहली बार फ्लाइट में सफर करने के लिये चारों बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बच्चों में हवाई सफर करने की उत्सुकता इतनी ज्यादा थी कि, वो आज सुबह 7 बजे से ही तैयार होकर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 9 बजे उड़कर करीब साढ़े 10 बजे हम जबलपुर पहुंचे। यहां से दोपहर 2 बजे हमने फिर से इंदौर के लिए रवाना हुए, जिसके बाद हम करीब 3 बजे एक बार फिर इंदौर लौट आए।