लोकल इंदौर १८ जनवरी। विगत 54 दिवस से कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के समर्थन में आज इंदौर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय अभियान के तहत आज किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा की महिला किसान, मजदूर, आदिवासी कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी हाल प्रागंण पर सभा करने के पश्चात जुलूस निकालकर संभाग आयुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री के नाम कृषि कानून को तत्काल किसान हित देश हित में वापस लेने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई संभागायुक्त के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया |
इसी तरह डॉक्टर अंबेडकर नगर महू के एसडीएम कार्यालय पर भी महिला किसान खेत मजदूर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम महू को तीनों कानूनों को तत्काल निरस्त किए जाने संबंधी ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री के नाम प्रस्तुत किया गया उन्होंने तत्काल ऊपर भेजने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया | आज के आंदोलन का नेतृत्व चुन्नी बहन भूरिया, निर्मला मालीवाल, ललित बाई, राजू जरिया, सुरेंद्र पटेल, कन्हैया लाल भूरिया, मदन बहुनिया इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय पर कामरेड अरुण चौहान हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी किसान सभा के काशीराम नयक, गौतम भाई, दशरथ, गेम सिंह भाई, किशोर मालवीय, महेश भाई सहित कई महिला कार्यकर्ता शामिल हुए |