PSC की शिकायत करो 18002330182 नम्बर पर
लोकल इंदौर, 22 जुलाई,मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 की शिकायतों के संबंध में हेल्पलाईन प्रारंभ कर दी गयी है। आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत को कोई भी व्यक्ति लोक सेवा आयोग की हेल्पलाईन 18002330182 नम्बर पर दर्ज करा सकता है।
यह शिकायत तत्काल जिला कलेक्टर एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं आयोग की सतर्कता शाखा को एस.एम.एस. अलर्ट एवं ई-मेल पर प्राप्त होगी, जिस पर जिला कलेक्टर, केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं आयोग द्वारा प्रभारी कार्यवाही की जायेगी। यह हेल्प लाईन तीन अगस्त-2014 तक कार्य करेगी।