पंडित प्रदीप मिश्रा का आव्हान:उमा भारती ने भरी हुंकार

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 11 अप्रैल को वहां हिंदू संगठनों के साथ गंगोत्री के जल से अभिषेक की घोषणा कर दी है। इससे स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। संयोग से इसी दिन रायसेन शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी कार्यक्रम है। वे सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कउला में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने आने वाले हैं। इससे राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ने लगी है।
मालूम हो कि कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को रायसेन में कथा के दौरान इस मंदिर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसे खोलने का आव्हान किया था