PWD के sdo के ट्रांसफर

लोकल इंदौर 14 जुलाई . शासन ने पीडब्ल्यूडी के नौ एसडीओ और सहायक यंत्रियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनको प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री के तौर पर पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।इनमे इंदौर के आरके खत्री को इंदौर से ग्वालियर में पदस्थापना दी गई है।
आदेश के मुताबिक भोपाल के एसडीओ वीके बाल गोविंद जोशी और सहायक यंत्री श्यामसुंदर भागीरथ रोहतिया को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री भोपाल में पदस्थ किया है। इसी तरह एसडीओ शहडोल भगवानदीन केसरिया मांझी को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री शहडोल और एसडीओ जबलपुर एनएच अख्तर अली सिद्दीकी को प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री जबलपुर में पदस्थ किया गया है। इनके अलावा केके घाने को मंदसौर से इंदौर, केआर चढ़ार को दमोह से रीवा, टीआर बाताराम वर्मा देवास से ग्वालियर, जलसिंह चंद्र सिंह उइके को डिंडौरी से रीवा, ट्रांसफर किया गया है