दुबई से सोना लाया राजस्थान का यात्री : इंदौर विमानतल पर पकड़ाया:65लाख का सोना जप्त

लोकल इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के बिस्किट के साथ राजस्थान के एक यात्री को पकड़ा है। यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से इंदौर आया था। उसने सीट के नीचे सोने के बिस्किट रख लिए थे।
कस्टम विभाग ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि यात्री राजस्थान के झुंझनु का रहने वाला है। दीपचंदनाम के इस यात्री के पास से 1 किलो 233 ग्राम सोने के बिस्किट मिले हैं। जब्त सोने की मार्केट वैल्यू 64.76 लाख से ज्यादा है। दीपचंद ने इसी विमान में दिल्ली जाने के लिए भी बुकिंग कराई थी। खास बात यह कि यात्री दुबई से जिस सीट पर इंदौर आया था। उसने वहीं सीट इंदौर से दिल्ली जाने के लिए भी बुक कराई थी।
उल्लेखनीय है कि दुबई से आने वाला विमान ही इंदौर से दिल्ली जाता है। कस्टम को सूचना थी कि यात्री सोना ला रहा है। लेकिन यात्री के पास कोई सोना नही मिलने पर उसके सीट की जांच में ये ये सोना टेप से सीट के नीचे चिपका पाया गया था।
उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई, जिसके बारे में कस्टम विभाग ने सोमवार को खुलासा किया।