लोकल इंदौर २१ मार्च . देश में पहली बार प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी इंदौर में कोरोनो वायरस से बचाव के तहत शनिवार को ट्रायल के दौरान नगर निगम ड्रोन से करीब 30 मिनट में मंडी में 16 लीटर केमिकल का छिड़काव करवाया।
जानकारी के अनुसार चीन में ड्रोन से दवा के छिडकाव के बाद यह देश में पहला प्रयोग है। बताया जा रहा है की आज के ट्रायल के बाद अब निगमकर्मी दो ड्रोन की मदद से मंडी, बाजारों, प्रमुख सड़कों और भीड़ वाली अन्य जगहों पर दवा का छिड़काव करेंगे। ड्रोन की मदद से करीब 10 किमी क्षेत्र में एक साथ छिड़काव हो सकेगा।
कई बाज़ारों को खुद बंद रखेंगे व्यापारी
- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान रखते हुऐ शहर के अनेक व्यापारिक संगठनों ने अपने अपने कारोबार बंद रखने का फैसला किया है इनमे :
- इंदौर कृषि उपज व्यापारी संघ लक्ष्मीबाई नगर मंडी
- इंदौर चांदी सोना जवाहारात व्यापारी एसोसिएशन
- श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संस्था ने
- इंदौर टी मर्चेंट एसोसिएशन ने 23 से 25 मार्च तक चाय बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।