लोकल इंदौर 22 मार्च ।अपने डम्पर के बकाया 4.37 लाख सोमवार को RTO में जमा कर उन्होंने अपनी जप्त 10 भैसो को आज छुड़ा लिया।
पपरिवहन विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व गाड़ियों का पैसा जमा ना होने पर धार के ज्ञानपुरा गांव में 10 भैंसों को जब्त कर लिया था। गाड़ी मालिक को चेतावनी दी थी कि वो एक सप्ताह में पैसे जमा करे अन्यथा भैंसों को बेचकर वसूली की जाएगी।उल्लेखनीय है कि अजय और पंकज यादव के नाम पर तीन डंपर रजिस्टर्ड थे, जिनसे विभाग को 4.37 लाख रुपए बकाया वसूलने थे।