लोकल इंदौर ३ अक्टूबर। नवरात्रि के दौरान मांग बढ़ने की संभावना के चलते इंदौर सहित देशभर में अच्छी क्वालिटी के साबूदाने की बुकिंग बढ़ी है।
सेलम स्थित साबू ट्रेड प्राइवेटकेलिमिटेड के गोपाल साबू ने बताया कि बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले
इस साल साबूदाना के भाव करीब 20 प्रतिशत कम रहने के कारण भी इस वर्ष साबूदाना की बिक्री बढ़ी है । उन्होंने
यह भी कहा कि कसावा कंद (जिससे साबूदाना बनता है) की आगामी फसल अच्छी रहने के कारण नवरात्रि के बाद
बिक्री कम होने पर भाव और घटने की आशंका है।