लोकल इंदौर १० नवम्बर। सांवेर सीट के लिए हुए उपचुनाव में जारी मतगणना के दूसरे दौर तक भाजपा के तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू पर 5668 मतों की बढ़त बना ली है।
नेहरू स्टेडियम पर जारी वोटों की गिनती सबसे पहले चार टेबलाें पर 2085 डाक मतपत्रों की गिनती हुई। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई।