लोकल इंदौर ३० सितम्बर। 11 मई से वक्री हुए शनिदेव 142 दिन बाद मंगलवार २९ सितम्बर को सुबह 10:45 बजे मकर राशि में मार्गी हो गए हैं। इसका असर आने वाले दिनों में सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा। ये अच्छी बात है कि शनि की चाल में ये परिवर्तन मार्गी है, वक्री नहीं, जो कि अच्छा संकेत है। इसके चलते आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण का असर कम होने की सम्भावनाये हैं।
क्या असर होगा राशियों पर
मेष: शनि का मकर राशि में मार्गी होना आपके भाग्य में बढ़ोारी करेगा योंकि शनि
का आपकी राशि में भाग्य के स्थान में वक्री से मार्गी हो रहे हैं।
वृषभ: सुखद और शुभ फल देने वाली यात्राओं में वृद्धि होगी। आपकी राशि के लिए
शनि का मार्गी होना धन वृद्धि में सहायक होगा।
मिथुन: शनि का मार्गी होना आपके लिए बाधाएं दूर करने वाला और कार्यों में सफलता
दिलाने वाला होगा।
कर्क: शनि का मार्गी होना आपके लिए सेहत के मामले में चली आ रही परेशानियों से
निजात दिलाएगा।
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए पांचवें भाव में शनि का मार्गी होना, वैवाहिक और
रोमांटिक जीवन में रिश्तों की सकारात्मक प्रभाव छोडऩे वाला रहेगा।
कन्या: कन्या राशि में शनि का मार्गी सुख के भाव में हो रहा है, ऐसे में आपके जीवन
में सुख-सुविधाओं के अच्छे संकेत हैं।
तुला: आपको शनि कठिन परिश्रम करवाने के बाद ही उचित फल प्रदान करेंगे।
वृश्चिक: तरकी और धन लाभ के नए रास्ते मिल सकते हैं।
धनु: शनि के धनु राशि में मार्गी होने से आपको लाभ मिल सकता है।
मकर: मकर राशि शनि के जातकों के लिए अच्छा संकेत है। भविष्य में धन लाभ, मान
सम्मान और किस्मत का साथ मिलने के अच्छे संकेत हैं।
कुंभ: मकर राशि के अलावा कुंभ को शनि का स्वामित्व मिला हुआ है।
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना मिलाजुला परिणाम लाने वाला रहेगा।