लोकल इंदौर 6 अक्टूबर।फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या केस में जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मुहैया करवाने वाली स्मिता सिंह ने इंदौर के डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र से अपनी सुरक्षा की मांग की है। स्मिता सुशांत सिंह की पारिवारिक दोस्त हैं और मुंबई छोड़ कर इन दिनों सोमानी नगर (एरोड्रम) क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के पास रहने आई हैं।
उन्होंने रिया चक्रवर्ती की करीबी डेबिलिना पर आइडी हैक करने का आरोप भी लगाया है। स्मिता और सुशांत 2017 से दोस्त रहे हैं। उनकी सुशांत की बहन और जीजा से भी अच्छी पहचान है। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने आत्महत्या पर सवाल उठाए थे। वह उस कैंपेन में शामिल हैं जो सुशांत को न्याय दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को स्मिता परिचितों के साथ डीआइजी मिश्र के पास पहुंची थीं और तीन पन्नों की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि आइडी हैक कर उनके मैसेज प्रसारित किए जा रहे हैं। उनके पास महत्वपूर्ण तत्थ मौजूद होने के कारण अभी वे इंदौर आ गई हैं इसलिए सुरक्षा की आवश्यकता है।