लोकल इंदौर 24 नवंबर।इंदौर मध्य प्रदेश का पहला शहर होगा जहां कुत्तों के लिए स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है इंदौर के निहालपुरा मंडी में बन रहा यह स्विमिंग पूल जल्दी ही डॉग लवर्स के लिए शुरू हो जाएगा, जो कि पूर्णता निशुल्क है।
जानकारी के अनुसार स्वानों के पिछले पैरों और कमर के निचले भाग के जोड़ों में दर्द की समस्या आम रहती है यह समस्या विदेशी स्वानों में अधिक होती है जिनका वजन ज्यादा रहता है। शुरुआती तौर से स्विमिंग करा कर स्वानों में इस तरह की समस्या को कम किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में डॉग स्विमिंग पूल बनाना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता ,दिल्ली, पुणे , बेंगलुरु आदि शहरों में इस तरह के स्विमिंग पूल के लिए बनाए गए। इंदौर प्रदेश का पहला शहर होगा जहां इस तरह का स्विमिंग पूल बन रहा है। सभार नईदुनिया
यह भी पढ़े :इंदौर में बुर्के वाली गेंग चुरा रही है महिलाओं के गले से चेन https://bit.ly/398HII0